Today Sunday, 20 July 2025
समाचार

विनीत जिंदल ने फिर भारत में कराया पाकिस्तानी यूटुबर्स के कंटेंट को बैन !


दिल्ली :
भारत पर पाकिसतन के कायराना हमले के बाद भारत ने उसे घुस के मजबूत मारा और एक कदम आगे बढ़ते हुए भारत ने अपने देश में चलनेवाले सभी पाकिस्तानी यूटुबर्स के कंटेंट को बैन कर दिया था लेकिन कुछ महीनो बाद ही पाकिस्तानी यूटुबर्स के कंटेंट भारत में फिर से दिखने लगे फिर इस मुद्दे को भारत के प्रसिद्ध देशभक्त एडवोकेट विनीत जिन्दल ने जोर शोर से उठाया और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में शिकायत दर्ज कराई और साथ ही यह भी कहा कि भारत सरकार यदि इस मुद्दे को अनदेखा करेगी तो वह इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के पिटीशन फाइल करेंगे लेकिन भारत सरकार भी मुद्दे की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए OTT प्लेटफॉर्म पर मौजूद सभी पाकिस्तानी यूटुबर्स के कंटेंट को सख्ती से बैन कर दिया है जिसके बाद विनीत जिन्दल ने ख़ुशी जताई और उनके शिकायत को गंभीरता से लेने के लिए भारत सरकार को भी धन्यवाद कहा और साथ ही बताया कि मेरी शिकायत पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सूचित किया है कि दिनांक 08.05.2025 को एक एडवाइजरी जारी कर सभी पाकिस्तानी OTT प्लेटफॉर्म, मीडिया स्ट्रीमिंग सर्विसेज व इंटरमीडियरीज पर प्रतिबंध लगा दिया गया है लेकिन यदि किसी को भी ऐसा कोई पाकिस्तानी कंटेंट दिखाई दे तब कृपया एडवाइजरी की प्रति संलग्न कर संबंधित विभाग को शिकायत दर्ज कराएं और हमेशा देशहित में जागरूक रहें और सतर्क रहें।
अब भारत में:
•पाकिस्तानी वेबसीरीज़
•पोडकास्ट
•गाने
•फिल्में
पूर्णतः प्रतिबंधित हैं।
 

Related Articles

Designed & Maintained by Webxces

© 2025 | News WiFi