Today Sunday, 24 August 2025

/ समाचार / ग्लोबल ब्रेकिंग

​यूक्रेन हमले में रूस को तगड़ा नुकसान



लम्बे समय से चले आ रहे रूस यूक्रेन युद्ध की मार में कल रूस को तगड़ा नुकसान हुआ है, बताया जा रहा है कि यूक्रेन ड्रोन हमले में रूस के ओरेनबर्ग क्षेत्र में स्थित एक हीलियम उत्पादन संयंत्र ड्रोन हमलों की चपेट में आ गया जिससे रॉकेट निर्माण, अंतरिक्ष और विमानन उद्योगों में इस्तेमाल होने वाले हीलियम का रूस का एकमात्र उत्पादक संयंत्र इस यूक्रेनी ड्रोन हमलों में नष्ट हो गया है। 

मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हमले से रूस का भारी आर्थिक नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई जल्द होना बहुत मुश्किल है। 

Related Articles

Designed & Maintained by Webxces

© 2025 | News WiFi