Today Thursday, 21 August 2025

/ बिज़नेस / TECH

​भारतीय सडकों पर दौड़ेगी चालक रहित इलेक्ट्रिक बसें


हैदराबाद:

आईआईटी-हैदराबाद ने दैनिक परिसर यात्रा की सेवा के लिए भारत की पहली चालक रहित इलेक्ट्रिक बसें तैनात किया है और आईआईटी हैदराबाद की चालक रहित इलेक्ट्रिक बसें भारत की स्मार्ट मोबिलिटी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। नए एआई (AI ) आधारित नेविगेशन यंत्रणा से संचालित छह और चौदह सीटों वाली ये बसें अब तक 10,000 यात्रियों को सेवा प्रदान कर चुकी हैं जिसका संचालन टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब ऑन ऑटोनॉमस नेविगेशन यानी TiHAN द्वारा किया जा रहा है। 

अभी ऐसी  चालक रहित बसें केवल आईआईटी हैदराबाद परिसर के भीतर ही चलाया जा रहा है और सार्वजनिक सड़कों पर इसका उपयोग नहीं किया जा रहा है जिसमे कई एकड़ में फैले आईआईटी-हैदराबाद संस्थान के परिसर में वंहा के शिक्षक और छात्र - छात्राएं इस बस की सुविधा प्राप्त कर रहें है जिससे इन लोगों के समय में काफी बचत हो रही है और इस चालक रहित इलेक्ट्रिक बस की सराहना सभी लोग कर रहे है। 

 TiHAN का कहना है कि ऐसी तकनीक  का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक और पेट्रोल-डीजल वाहनों में भी लागू की जा सकता है लेकिन इसके लिए अभी हम भारत के 5 शहरों में विभिन्न यातायात पैटर्न, सड़क दशाओं  और मौसमी परिस्थितियों का अध्ययन कर रहें हैं। 

Related Articles

Designed & Maintained by Webxces

© 2025 | News WiFi