/ बिज़नेस / कॉरपोरेट
भारत की अग्रणी परिवहन अवसंरचना परामर्शदात्री एवं इंजीनियरिंग फर्म, राइट्स लिमिटेड ने संयुक्त अरब अमीरात और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में मोबिलिटी क्षेत्र में व्यावसायिक सहयोग को मजबूत करने के लिए एतिहाद रेल के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। कार्यक्रम में बोलते हुए, राइट्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, राहुल मिथल ने वैश्विक रेल सम्मेलन में भारतीय मंडप के महत्व पर प्रकाश डाला। यह मंडप भारतीय रेलवे के 170 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ-साथ डीएफसीसीआईएल, इरकॉन और राइट्स सहित इसकी केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की विशेषज्ञता को प्रदर्शित करता है। उन्होंने एतिहाद रेल के साथ साझेदारी को पारस्परिक रूप से लाभकारी बताया और कहा कि राइट्स के 50 वर्षों से अधिक के व्यापक अनुभव को देखते हुए इस सहयोग में अपार संभावनाएं हैं।
पगोडा टेंट में रहेंगे दिल्ली के बेघर
काशी बना आर्थिक वृद्धि का केंद्र
योगी आदित्यनाथ का सोशल मीडिया पोस्ट
पुष्कर सिंह धामी का सोशल मीडिया पोस्ट
रेमंड समूह का एयरोस्पेस और ऑटो पार्ट्स के क्षेत्र में निवेश
स्टेडियम में होगा मिताली राज स्टैंड
© 2025 | News WiFi