शिप बिल्डिंग में काम करने वाली भारत की सरकारी कंपनी GRSE को जर्मनी स्थित कार्स्टन रेहडर से चार हाइब्रिड बहुउद्देशीय जहाजों के निर्माण के लिए 62 मिलियन डॉलर का अनुबंध मिला है।
इस ऑर्डर से मंगलवार को शेयर बाजार में GRSE के शेयर इंवेस्टर्स के रडार पर रहेंगे।