वैसे भारत सरकार में प्रधानमंत्री से लेकर मंत्री तक सभी लोग GST उत्सव मना रहे हैं और बता रहे हैं कि नई GST प्रणाली लागू होने से आम जनता को बहुत फायदा होने वाला है और उसका असर आज कार बाजार में दिखाई दे रहा है और कार बिक्री के आकंड़ो को देखने से ऐसा दिखाई दे रहा है जैसे मानो देश में कार खरीदने की होड़ सी लग गई है।
नई GST प्रणाली लागू होने के पहले ही दिन मारुति सुजुकी ने 30,000 कारें बेच दिया।
हुंडई ने 11,000 कारें बेचा जो पिछले पाँच सालों में उसका सबसे ज़्यादा एक दिन का प्रदर्शन है।
बिक्री और बिलिंग सामान्य दैनिक औसत से लगभग 5-6 गुना ज़्यादा बताई जा रही है।
बाजार में चर्चा है कि नई GST प्रणाली से कार सेगमेंट में अभूतपूर्व बिक्री दिखाई दे रही है और अब तो कह सकतें हैं, मोदीनॉमिक्स का जलवा है।