/ बिज़नेस / मोबिलिटी कैलेंडर
100 देशों में मिलेंगे भारत के EV
मोदी जी के नेतृत्व में भारत हर दिन एक नया इतिहास रच रहा है और इस इतिहास को आगे बढ़ाते हुए "गणेश उत्सव के पावन अवसर पर, भारत की मेक इन इंडिया यात्रा को दुनिया के कोने -कोने में पहुँचाने के लिए देश के प्रधानमंत्री मोदी ने मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार 'ई-विटारा' को हरी झंडी दिखाई और मारुती सुजुकी ने गुजरात के हंसलपुर प्लांट में इसका प्रोडक्शन शुरू कर दिया है एवं हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोलाइट का उत्पादन भी तेजी से शुरू हो रहा है जो भारत-जापान साझेदारी को मज़बूत करेगा। इस इलेक्ट्रिक कार को जापान समेत लगभग 100 देशों में निर्यात किया जाएगा और भारत में इस इलेक्ट्रिक कार की संभावित कीमत ₹१७ से ₹२२ लाख के बीच हो सकती है।
Related Articles