मुंबई:
बॉलीवुड के जाने माने कॉमेडियन कपिल शर्मा को 22-23 सितंबर के बीच कॉल और वीडियो के ज़रिए जान से मारने की धमकियां दी गई और ₹1 करोड़ की रंगदारी की भी मांग की गई। आरोपी दिलीप चौधरी ने गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बरार का नाम लेकर फिरौती की मांग किया था। इसके कुछ महीने पहले कपिल शर्मा के कनाडा स्थित उनके होटल में गोलीबारी हुई थी और उस समय भी इस गोलीबारी में गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बरार का नाम सामने आया था।
अब मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपी दिलीप चौधरी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर मुंबई लाया है और कोर्ट के आदेश पर 30 सितंबर 2025 तक उसको हिरासत में ले लिया और मामले की आगे की जांच जारी है।