Today Wednesday, 08 October 2025

/ मनोरंजन / रिव्यु

कांतारा की आंधी में उड़ गई दूसरी फिल्मे


कांतारा चैप्टर १ एक भारतीय कन्नड़ भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो कदम्ब शाशनकाल में वनवासियों के जीवन पर आधारित फिल्म है। यह फिल्म होम्बले के बैनर तले बनाई गई है जिसका लेखन, निर्देशन और अभिनय ऋषभ शेट्टी द्वारा किया गया है। 

ऋषभ शेट्टी के लेखन और निर्देशन की समझ तो उत्कृष्ट है ही, परंतु संगीत और प्रतीकों के प्रयोग से वो अपने सिनेमाई प्रदर्शन को और ऊपर ले जाते हैं। वांगा की ‘एनिमल’ की कहानी साधारण रिवेंज स्टोरी थी, पर लेखन, निर्देशन और पार्श्व ध्वनि संयोजन ने उसे ऊपर उठा कर क्लासिक बना दिया है।

यह फिल्म केवल कहानी नहीं, बल्कि इस बात का पुरजोर पक्ष रखती है कि वनवासी/आदिवासी समाज, बॉलीवुड/हॉलीवुड के ‘झिंगा लाला हू’ से इतर, एक बुद्धिमान समाज है, जो तकनीक सीख सकता है, नवाचारों को स्वीकार सकता है और जीवन को आवश्यकतानुसार मोड़ सकता है। ऋषभ शेट्टी ने इस फिल्म में ग्रामीण परंपरा नहीं, आदिवासी जीवन और मानव जीवन के इवॉल्यूशन की एक झलक डाली है।
 
कांतारा चैप्टर १  की कमाई में मामूली गिरावट देखी गई, लेकिन शुक्रवार को कामकाजी दिन होने और गुरुवार को बड़ी छुट्टी के ठीक बाद रिलीज होने के बावजूद, यह फिल्म दोहरे अंकों में कमाई किया और इसका नतीजा यह हुआ कि  कांतारा चैप्टर १ के बम्पर प्रदर्शन से जॉली LLB 3 जैसी दूसरी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाए।  

अब सबकी निगाहें शनिवार और रविवार पर टिकी हैं ताकि यह अपनी खूबियों और दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया के अनुरूप कुल कमाई करके 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाए। 

Related Articles

Designed & Maintained by Webxces

© 2025 | News WiFi