Today Thursday, 21 August 2025

/ समाचार / करेंट अफेयर्स

​भारतीय राजदूत से मिले नेतन्याहू !



जब से ट्रंप ने टैरिफ की घोषणा किया है तब से पूरी दुनिया का समीकरण बदल गया है और बताया जा रहा है कि दुनिया में बनने वाले इस नए समीकरण में भारत एक मजबूत स्थिति में उभर कर आएगा और भारत जो भी फैसला लेगा वह अपने देशहित को ध्यान में रखकर लेगा और ज्यादातर देश भारत से अपना संबंध और मजबूत करना चाहते हैं  इसलिए पिछले दिनों  इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजराइल में भारत के राजदूत जे.पी. सिंह से मुलाकात किया एवं इजराइल के बीच बढ़ती रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के उपायों पर चर्चा में मुख्य विषय था। 

Related Articles

Designed & Maintained by Webxces

© 2025 | News WiFi