Today Wednesday, 08 October 2025

/ समाचार / पॉलिटिक्स

​बिहार के गया जी में मोदी का स्पष्ट संबोधन



बिहार:
पिछले कई महीनों से बिहार में जल्द होनेवाले विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां काफी तेजी से बढ़ रही है जिसमे राजद के तेजस्वी यादव और कॉंग्रेस से राहुल गाँधी कई दिनों से बिहार में कई रैलियां कर रहें जिसका जवाब बीजेपी की तरफ से न के बराबर ही दिया जा रहा था लेकिन बिहार के चुनावी सभा में मोदी के उतरने के बाद वह कहावत चरितार्थ होते हुए दिखा कि  "सौ सुनार की एक लुहार की" जिसमे प्रधानमंत्री मोदी एक दिन आते हैं, एक विशाल रैली में भाषण देते हैं और विपक्ष के दावों को  तार -तार कर देते हैं। जबरदस्त भीड़ के सामने गयाजी की रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने प्रभावशाली सम्बोधन में सटीक और स्पष्ट हमला बोला है जिसमे उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि बिहार के युवाओं के भविष्य से कोई समझौता नहीं किया जायेगा तथा घुसपैठियों को नौकरी नहीं दी जाएगी, उन्होंने कांग्रेस-राजद के वोट बैंक की राजनीति का पर्दाफाश किया और लोगों को उनकी उपेक्षा के काले इतिहास की याद दिलाई। जिससे प्रधानमंत्री मोदी को बिहार में अपार जनसमर्थन मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। 

बिहार रैली में भारी भीड़ के सामने मोदी का मुख्य जन सन्देश :
  • मोदी के नेतृत्व में बिहार विकास, सुरक्षा और सम्मान के साथ खड़ा है।
  • बिहार में मिशन डेमोग्राफी के तहत घुसपैठियों को बाहर खदेड़ने का ऐलान किया। 
  • घुसपैठियों को बिहार के लोगों की नौकरियां छिनने नहीं दिया जायेगा। 
  • कांग्रेस-राजद अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं, किसी भी हद तक गिर सकते हैं, बिहार को उनकी बुरी नज़र से बचाना होगा। 
  • कांग्रेस-राजद के समय कई गाँवों में बिजली नहीं थी। 
  • जनसंख्या मिशन का ऐलान किया। 

Related Articles

Designed & Maintained by Webxces

© 2025 | News WiFi