/ समाचार / ग्लोबल ब्रेकिंग
गाजा में शांति इजरायल के शर्तों पर होगी
अमेरिका:
अमेरिका दौरे पर गए इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने ट्रम्प से मुलाकात के बाद अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गाजा वॉर खत्म करने को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है लेकिन उनके बयानों में साफ़ झलक रहा था कि गाजा में शांति केवल इजरायल के शर्तो पर होगी और ओवल ऑफिस में ट्रंप के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी निम्नलिखित मुख्य शर्ते रखी जिसमे प्लान के मुताबिक सभी बंधक लौटेंगे, हमास की सैन्य क्षमता नष्ट होगी, गाजा का राजनीतिक शासन समाप्त होगा और गाजा फिर कभी इजराइल के लिए खतरा नहीं बनेगा।
- पहला कदम: आईडीएफ पीछे हटेगा और 72 घंटे के भीतर सभी बंधक रिहा होंगे ।
- हमास को निरस्त्रीकरण और गाज़ा का डीमिलिटरीकरण किया जायेगा।
- अंतरराष्ट्रीय निकाय इसकी निगरानी करेगा जिसमे ट्रंप नेतृत्व देने को तैयार है।
- गाज़ा में नागरिक प्रशासन होगा इसमें न हमास और न पालिस्टीनियन अथॉरिटी की कोई मिलीभगत होगी।
- इजरायल गाजा की सुरक्षा जिम्मेदारी और संभावित सुरक्षा परिधि बनाए रखेगा।
इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने चेतावनी दिया है कि अगर हमास इस प्रस्तावित योजना को ठुकराएगा या किसी भी प्रकार की दहशतगर्दी करेगा तो इजराइल अकेले गाजा पर हमला करके मामला खत्म" कर देगा।
Related Articles