Today Wednesday, 08 October 2025

/ समाचार / राष्ट्रीय

लेह के गवर्नर का सनसनीखेज बयान


लद्दाख के लेफ्टिनेंट गवर्नर कविंदर गुप्ता ने एक टीवी इंटरव्यू में सनसनीखेज बयान दिया है कि लेह को जलाने के लिए नेपाल और कश्मीर से दंगाई बुलाए गए थे जिसमें 60 से ज्यादा नेपाली युवकों की पहचान की गई है जिन्हें दंगा करने के लिए नेपाल से बुलाया गया था और करीब 100 दंगाइयों को कश्मीर के डोडा से बुलाया गया था। 
 
नेपाल में इन दंगाइयों ने बेहद सफल हिंसा किया था क्या इसलिए कांग्रेस के नेताओं ने उन दंगाइयों को विशेष रूप से नेपाल से लेह लद्दाख बुलाया था, ऐसा प्रश्न सभी के जेहन में घूम रहा है एवं अब अधिकारियों ने पुष्टि की है कि सीबीआई द्वारा तथाकथित कार्यकर्ता और शिक्षाविद सोनम वांगचुक द्वारा स्थापित एक संस्था द्वारा कथित एफसीआरए उल्लंघन की जांच शुरू किया गया है।

Related Articles

Designed & Maintained by Webxces

© 2025 | News WiFi