भारत सरकार के अथक प्रयास से महान योद्धा और मराठा सेनापति रघुजी भोंसले की प्रसिद्ध तलवार की ऐतिहासिक घर वापसी हो रही है, लंदन में 250 से ज़्यादा साल बिताने के बाद, आखिरकार 18 अगस्त को हिंदवी स्वराज्य के शौर्य की प्रतीक यह तलवार महाराष्ट्र को वापस मिल रहा है जिसे भारत सरकार ने एक नीलामी की प्रक्रिया में 47.15 लाख में ख़रीदा है और इस तलवार को लेकर आनेवाले महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मंत्री आशीष शेलार ने बताया कि यह तलवार नागपुर भोंसले राजवंश के संस्थापक रघुजी भोंसले प्रथम की थी और शाहू महाराज ने उनकी वीरता और सैन्य रणनीति के सम्मान में उन्हें 'सेनासाहिबसुभा“ की उपाधि प्रदान किया था। यह तलवार मराठा 'फिरंग' शैली का एक शानदार उदाहरण है। यह सीधी, एक तरफ धार वाली तलवार है।
मराठा शौर्य का एक अमूल्य धरोहर अपनी मातृभूमि में वापस आ रहा है और इतिहास भारत के शूर वीरता की कहानी फिर से देशवासियों को बताएगा ।