Today Thursday, 21 August 2025

/ समाचार / राष्ट्रीय

​पठ्यक्रम में जुड़ा देशभक्त नायकों का अध्याय !



पिछले कई दशकों से पिछली सरकारों पर आरोप लग रहे थे कि देश में बच्चों को असली नायकों के बारे में नहीं पढ़ाया जाता है बल्कि जिन लोगों को देश से कोई सरोकार नहीं था उनका बारे में सिर्फ झूठ पढ़ाया और बताया जा रहा है वह भी बिना पुख्ता तथ्य और सबूत के बिना और ऐसे आधारहीन पढ़ाई से देश के बच्चे देशभक्त नायकों को भूलते जा रहे थे इसलिए भारत सरकार के अंतर्गत काम करनेवाली संस्था NCERT ने काफी रिसर्च करने के बाद फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ , ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान और मेजर सोमनाथ शर्मा के जीवन और बलिदान पर अध्याय जोड़े गए हैं।  

आगामी शैक्षणिक वर्ष के लिए क्रमशः कक्षा आठवीं (उर्दू), कक्षा सातवीं (उर्दू) और कक्षा आठवीं (अंग्रेजी) के पाठ्यक्रम में नए अध्याय जोड़े गए हैं।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि नए अध्यायों का उद्देश्य छात्रों को साहस और कर्तव्य की प्रेरणादायक कहानियाँ प्रदान करना है जिससे बच्चो के मन में असली देशभक्त नायकों के प्रति सम्मान की भावना पैदा हो और उन्हें ज्ञात रहे कि आज हमें जो मिला है उसके लिया बहुत बड़ी कुरबानियां दी गई है। 

Related Articles

Designed & Maintained by Webxces

© 2025 | News WiFi