दिल्ली :
ऑपरेशन सिंदूर पर हो रहे नए नए खुलासे से पाकिस्तान हर रोज शर्मसार हो रहा है। अभी कुछ दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यह कहकर पाकिस्तान को पेशोपेश में डाल दिया था कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सात आठ लड़ाकू विमान मार गिराए थे। अब ऑपरेशन सिंदूर पर आज के प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय वायुसेना प्रमुख ए.पी. सिंह ने यह कहकर सनसनी मचा दी कि हमारे लंबी दूरी के एसएएम पाकिस्तान के 300 किलोमीटर से अधिक दूरी तक पहुंच गए थे, जो दुश्मन के अभियानों को सीमित कर दिया और इससे यह सुनिश्चित हो गया कि वे उतनी ही दूरी के परिधि के अंदर सिमट गए।
भारतीय वायुसेना प्रमुख ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑपरेशन सिंदूर का ब्यौरा दिया और कहा कि इस युद्ध में हमारे तीनों सेनाओं ने एक साथ मिलकर एकदम सटीक हमला किया जिससे पाकिस्तान कुछ घंटे में ही घुटने पर आ गया इसलिए यह जीत हमारे तीनों सेनाओं की है।
पाकिस्तान के नुकसान का विवरण :
- पाकिस्तान को भारी नुकसान।
- भारतीय हमले में लगभग 10 फाइटर तबाह, 5 हवा में तो 5 जमीन पर गिरे।
- कई एयरफील्ड व इंस्टॉलेशंस पर सटीक हमले।
- कम से कम 4 जगह रडार, 2 कमांड एंड कंट्रोल सेंटर तबाह।
- 2 रनवे व 3 हैंगर क्षतिग्रस्त।
- 1 C-130 क्लास विमान और 4-5 लड़ाकू विमान (संभवतः F-16) नष्ट।
- एक SAM सिस्टम भी खत्म।
- 300 किमी से ज्यादा दूरी पर AEW&C या SIGINT विमान और 5 हाई-टेक फाइटर (F-16/JF-17) मार गिराए गए।
भारतीय वायुसेना प्रमुख ए.पी. सिंह का कहना है कि चीन और पाकिस्तान अपनी तैयारी करेगें हम अपनी तैयारी करेगें यह सब तो चलता रहेगा लेकिन हमें अब हमारी रक्षा प्रणाली को आत्मनिर्भर बनाना है ताकि जरूरत पड़ने पर हमें किसी दूसरे देशों पर निर्भर न रहना पड़े और हम सभी प्रधानमंत्री द्वारा सुझाए गए सुदर्शन चक्र पर काम कर रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं।