दिल्ली:
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS की स्थापना के 100 वर्ष विजयदशमी पर पूरे होने के इस शताब्दी समारोह के अवसर पर पीएम मोदी ने राष्ट्र के प्रति आरएसएस के योगदान को दर्शाने वाला एक विशेष रूप से डिजाइन किया गया स्मारक डाक टिकट और भारत माता अंकित सिक्का जारी किया है जिसमे इस सिक्के के ऊपर संघ का बोध वाक्य "राष्ट्राय स्वाहा, इदं राष्ट्राय इदं न मम" भी लिखा गया है।
दिल्ली के डॉ.अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित इस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे और जारी किए गए डाक टिकट पर 1963 की RSS कार्यकर्ताओं की परेड की तस्वीर है। इस सिक्के पर एक ओर राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ का चिह्न बना है और दूसरी ओर सिंह के साथ वरद-मुद्रा में भारत माता की भव्य छवि है। यह स्मारक सिक्का शुद्ध चांदी का है, जिसकी कीमत 100 रुपये है।
संघ की स्थापना युवाओं में हिंदुत्व एवं राष्ट्रवाद जगाने के हेतु से १९२५ में की गई थी जो समय समय पर देश के मुश्किल दौर में संघ के कार्यकर्ता देश की जनता की सेवा करते रहे है जिसमे खासकर 1962 में भारत-चीन युद्ध के दौरान संघ ने अहम रोल निभाया था और संघ के देश भक्ति से प्रेरित होकर तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से 26 जनवरी की परेड में हिस्सा लेने का अनुरोध किया था और 26 जनवरी 1963 को राजपथ (अब कर्तव्यपथ) पर संघ के कार्यकर्ताओं की ऐतिहासिक परेड देखने को मिला था।