Today Thursday, 09 October 2025

/ समाचार / संक्षिप्त खबरें

​पुष्कर सिंह धामी का सोशल मीडिया पोस्ट


नई दिल्ली :
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट के दौरान हुए चर्चा को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। 

"नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय रेल मंत्री श्री  अश्विनी वैष्णव जी से भेंट कर प्रदेश में रेल अवसंरचना के विकास के संबंध में चर्चा की।   माननीय केंद्रीय मंत्री जी से देहरादून एवं हरिद्वार रेलवे स्टेशनों को आदर्श रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किए जाने के लिए इनके विस्तार व सुदृढ़ीकरण के साथ ही हरिद्वार-देहरादून रेल लाइन दोहरीकरण के पूर्ण व्ययभार का वहन केन्द्र सरकार द्वारा किए जाने का अनुरोध किया। माननीय रेल मंत्री जी ने देहरादून-टनकपुर साप्ताहिक ट्रेन को सप्ताह में तीन बार संचालित किए जाने पर सहमति प्रदान की है और साथ ही टनकपुर-बागेश्वर रेल परियोजना के संरेखण में अल्मोड़ा और सोमेश्वर क्षेत्रों को भी जोड़ने की संभावनाओं पर विचार करने और टनल के साथ-साथ सड़क का प्रावधान करने एवं ऋषिकेश के पुराने रेलवे स्टेशन को पूर्णतः बंद करते हुए इस भूमि के सभी अधिकार राज्य सरकार को हस्तांतरित किए जाने का अनुरोध किया।   माननीय केन्द्रीय रेल मंत्री जी द्वारा सभी प्रस्तावों पर हर संभव सहयोग का आश्वासन देने हेतु हार्दिक आभार!"

Related Articles

Designed & Maintained by Webxces

© 2025 | News WiFi