Today Wednesday, 08 October 2025

/ समाचार / संक्षिप्त खबरें

UAE ने बब्बर खालसा के आतंकवादी को भारत भेजा


यह निश्चित रूप से मोदी सरकार के लिए एक बड़ी कूटनीतिक जीत बताई जा रही है जिसमे यूएई ने बब्बर खालसा के आतंकवादी परमिंदर सिंह को भारत को सौंप दिया है जिसके बारे में बताया जाता है कि परमिंदर सिंह को "पिंडी" के नाम से भी जाना जाता है जो एक आतंकवादी और प्रतिबंधित समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) का प्रमुख सदस्य है, जिस पर पंजाब के बटाला-गुरदासपुर क्षेत्र में कई जघन्य अपराधों को अंजाम देने का आरोप है, जिनमें पेट्रोल बम हमले, हिंसक हमले और जबरन वसूली के रैकेट शामिल हैं।
 
लेकिन भारत सरकार की असली परीक्षा यह होगी कि उसे भारत वापस लाने के बाद कितनी जल्दी और मजबूती से न्यायालय में उसके जुर्म को पुख्ता सबूतों को रखकर उसको सजा दिलाया जाए तब जनता में एक मजबूत सन्देश जायेगा। 

Related Articles

Designed & Maintained by Webxces

© 2025 | News WiFi