Today Wednesday, 08 October 2025

/ समाचार / अपराध

​शादी के नाम पर खतना करने की तैयारी थी


उत्तर प्रदेश :
मजहब बदलने का कारोबार कैंसर की तरह फैल रहा है और इसका इलाज अगर पहली स्टेज में नहीं हुआ तो इस प्रकार का धर्मांतरण करने का कैंसर पूरे  देश को निगल जाएगा। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमे बरेली के PHD स्कॉलर दिव्यांग प्रभात उपाध्याय दृष्टिहीन होने के कारण उनकी शादी नहीं हो रही थी और इसका फायदा उठाकर धर्मांतरण गिरोह ने उनकी शादी कराने के नाम पर धर्मांतरण करने के लिए दबाव बना रहे थे जिससे वह बाद में शादी के लिए धर्म बदलने के लिए राजी भी हो गए थे और धर्मांतरण गिरोह उनका खतना करने वाला ही था लेकिन समय रहते दिव्यांग प्रभात उपाध्याय की मां ने बरेली पुलिस से शिकायत कर दिया और आनन फानन में बरेली पुलिस द्वारा थाना भुता पर पंजीकृत मु0अ0सं0 377/2025 धारा 140(3)/351(3) बीएनएस व 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, 2021 से संबंधित 04 अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं साहित्य बरामदगी किया जिसमें एक मौलाना समेत 4 लोग गिरफ्तार हुए है एवं इनका संबध जाकिर नाईक के धर्मान्तरण गैंग से होना मुमकिन बताया जा रहा है और बरेली पुलिस के त्वरित कार्यवाई से दिव्यांग प्रभात उपाध्याय का खतना करने का काम रूक गया। 

Related Articles

Designed & Maintained by Webxces

© 2025 | News WiFi