Today Wednesday, 08 October 2025

/ स्पोर्ट्स / क्रिकेट

BCC से कोई माफी नहीं मांगी - नकवी


आज सुबह से भारतीय मीडिया में खबर वायरल हो रही थी कि PCB के अध्यक्ष एवं पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी ने BCCI और सूर्यकमार यादव से माफ़ी मांग ली है और एशिया कप ट्रॉफी जल्द ही भारत भेज दिया जायेगा लेकिन शाम तक उनका खंडन आया कि उसने कोई माफ़ी नहीं मांगी और नकवी ने इन सारी बातों को अफवाह करार दिया है एवं अपने सोशल मीडिया पोस्ट में इसका खुलासा किया और भारतीय मीडिया को भी फर्जी खबर चलने के लिए कोसा है। 
 
नकवी ने अपने पोस्ट में कहा कि ACC अध्यक्ष होने के नाते मैं ट्रॉफी अभी भी देने को तैयार हूँ लेकिन जिस प्रकार भारत खेल में राजनीति कर रहा है या प्रोपेगंडा कर रहा है, वह ठीक नहीं है यदि भारत ट्रॉफी लेना चाहता है तो तो ACC के दफ्तर आए और ट्रॉफी ले जाए। 
 
वहीं BCCI के वॉइस प्रेजिडेंट राजीव शुक्ल ने साफ़ किया कि एशिया कप ट्रॉफी ACC की संपत्ति है और इस पर कोई व्यक्तिगत अधिकार नहीं जता सकता है। 
 

Related Articles

Designed & Maintained by Webxces

© 2025 | News WiFi