Today Monday, 04 August 2025

/ आपका प्रदेश / महाराष्ट्र

गणेशोत्सव पर मुंबई हाईकोर्ट का आदेश !


मुंबई :

अब जैसे जैसे महाराष्ट्र का सबसे बड़ा उत्सव  गणेशोत्सव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे पर्यावरण से लेकर ध्वनि प्रदूषण तक की संस्थाएं पूरी तरह क्रियाशील हो जाएंगी इसके तहत मुंबई हाईकोर्ट ने कल निर्देश दिया है कि इस साल 27 अगस्त से शुरू होने वाले गणेश महोत्सव में प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी मूर्तियों सहित, 6 फीट तक ऊँची सभी गणेश मूर्तियों का विसर्जन कृत्रिम जलाशयों या कुंडों में किया जाना चाहिए और यह आदेश अगले साल मार्च तक लागू रहेगा।
 
 

Related Articles

Designed & Maintained by Webxces

© 2025 | News WiFi