/ आपका प्रदेश / उत्तर भारत
बुरे फँसे मौलाना तौकीर
उत्तर प्रदेश:
अब तक बरेली की जांच में मौलाना तौकीर रज़ा द्वारा दंगों के लिए बनाई गई पूर्व निर्धारित योजना सामने आई है जिसमे :
- 390 मस्जिदों से 40,000 की भीड़,
- प्रत्येक में 100 युवा।फेसबुक/व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया गया।
- पीलीभीत, मुरादाबाद और रामपुर से दंगाई आए और उसमे से बच्चों को सामने रखकर आगे बढ़ाया।
बेहद चौंकाने वाले तथ्य निकल कर सामने आ रहे हैं जिसमे पूरे प्लान के साथ "आई लव मुहम्मद" विवाद के बाद साजिश रची गई लेकिन साथ ही यह उत्तर प्रदेश में कानून प्रवर्तन एजेंसियों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई की भी सराहना करनी पड़ेगी जिसने समय रहते माहौल को संभाल लिया एवं दंगे को दूसरे जिले में फ़ैलने नहीं दिया। बरेली की जांच से साफ़ पता चलता है कि दंगे कितने पूर्व नियोजित और सुनियोजित थे, मौलाना तौकीर रज़ा ने हजारों लोगों को इकट्ठा करने के लिए सोशल मीडिया और मस्जिदों का इस्तेमाल किया जिसमे बच्चों को आगे लाना, हेरफेर की गहराई और अराजकता फैलाने की मंशा दिखाई दे रही है।
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश का पुलिस प्रशासन ने मौलाना तौकीर रजा को गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है एवं जिन होटलों में मौलाना तौकीर गिरफ्तार होने से पहले छुपा था उन सभी होटलों को प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया और उस पर कार्रवाई भी जारी है। वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस सभी दंगाइयों पर कार्रवाई कर रही है जिसमे मौलाना का करीबी और दंगे का मास्टरमाइंड नदीम पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और अब तक BNS की विभिन्न धाराओं में मौलाना तौकीर समेत 180 नामजद और 2500 अज्ञात दंगाइयों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है वैसे तौकीर रज़ा और उसके पूरे नेटवर्क पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई कर रही है।
Related Articles