/ आपका प्रदेश / दक्षिण भारत
जैस्मीन जाफर ने मंदिर को किया अपवित्र
केरल:
केरल के प्रसिद्ध गुरुवायुर श्री कृष्ण मंदिर में एक गैर-हिंदू व्लॉगर एवं बिग बॉस फेम जैस्मीन जाफर ने रील बनाने के लिए बिना अनुमति के मंदिर के पवित्र तालाब में पैर धोया जिससे मंदिर प्रांगड़ में मौजूद तालाब अशुद्ध हो गया जिससे मंदिर परिससर के लोगो में असंतोष व्याप्त हो गया और उसके बाद मंदिर समिति द्वारा मंदिर के शुद्धिकरण का अनुष्ठान किया गया।
जैस्मीन जाफ़र बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी भी हैं और इस मंदिर क्षेत्र में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध होने के बावजूद उसने इस प्रकार का दुस्साहस किया जिसकी निंदा सभी लोग कर रहें हैं हालांकि जब मामले ने तूल पकड़ा तो जैस्मीन जाफ़र ने माफ़ी मांगते हुए दावा किया कि उन्हें प्रतिबंधों के बारे में जानकारी नहीं थी लेकिन फिर भी केरल पुलिस उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं मंदिर प्रशासन ने शुद्धिकरण का अनुष्ठान पूरा होने तक दर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया है।
Related Articles