/ आपका प्रदेश / उत्तर भारत
जम्मू-कश्मीर में 3 नए राजमार्गों को मंज़ूरी !
जम्मू-कश्मीर:
भारत सरकार अपने विकसित भारत के लक्ष्य को बहुत तेजी से साकार कर रही है।
अपने लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में 3 नए राजमार्गों को मंज़ूरी दी है।
जिसमे जम्मू-कश्मीर के निम्नलिखित शहरों और कस्बो को जोड़ा जा रहा है जो आनेवाले दिनों में जम्मू-कश्मीर के लिए विकास का नया कीर्तिमान बनाने में अग्रणी भूमका निभाएगा।
सांबा-उधमपुर चार-लेन (₹7,418 करोड़)
कठुआ-भद्रवाह-डोडा चार-लेन (₹28,679 करोड़)
भद्रवाह-चंबा दोहरी लेन (₹6,913 करोड)
Related Articles