/ आपका प्रदेश / महाराष्ट्र
लालबागचा राजा मंडल को देना होगा जवाब
मुंबई:
महाराष्ट्र में सबसे लोकप्रिय गणपति मंडल के गणपति को आम जनमानस एकदम श्रद्धापूर्वक से पूजन और दर्शन करता है लेकिन पिछले कई सालों से मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा आम दर्शनार्थियों के साथ मारपीट एवं अन्य तरीके की के भेदभाव की घटनाएं की जा रही रही थी जिसकी सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर लोग मुखर होकर बोल रहे थे, इस प्रकार बढ़ती शिकायतों का स्वतः संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र राज्य मानवाधिकार आयोग (एमएसएचआरसी) ने गैर-वीआईपी श्रद्धालुओं के साथ भेदभाव की शिकायतों पर लालबागचा राजा मंडल के सचिव सहित राज्य और नगर निगम के अधिकारियों को नोटिस जारी किया है।
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि वीआईपी को विशेष दर्शन का अवसर मिलता है, जबकि गर्भवती महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को तंग गलियों में उपेक्षा और असुरक्षित भीड़ का सामना करना पड़ता है, जिससे भगदड़ का खतरा रहता है। एमएसएचआरसी ने अप्रशिक्षित स्वयंसेवकों द्वारा श्रद्धालुओं के साथ दुर्व्यवहार के विचलित करने वाले दृश्यों का हवाला दिया और ज़ोर देकर कहा कि इस तरह की हरकतें मौलिक अधिकारों का उल्लंघन हैं। अधिकारियों को सभी श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित और सम्मानजनक पहुँच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
Related Articles