Today Wednesday, 08 October 2025

/ आपका प्रदेश / महाराष्ट्र

लेह हिंसा झूठे नारों का नतीजा - विजय वडेट्टीवार


महाराष्ट्र:
नागपुर में लेह स्थित भाजपा कार्यालय पर हुए हमले पर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि यह झूठे नारों का नतीजा है। यह नारों से चलने वाली सरकार है। चाहे केंद्र में हो या किसी राज्य में सब जगह आखिर कब तक ऐसी नारेबाजी चलती रहेगी और यह सरकार के नारों से प्रेरित कार्यों के खिलाफ विरोध है। बीजेपी के आरोपों का कोई मतलब नहीं है। 
 
लेकिन गृह मंत्रालय ने लेह में हिंसा भड़काने के लिए सीधे सीधे कांग्रेस से जुड़े हुए सोनम वांगचुक और कोंग्रेसी पार्षदों पर आरोप लगाया है और आज बीजेपी के फायरब्रांड नेता और सांसद संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में लद्दाख हिंसा पर कहा कि लेह हिंसा में  कांग्रेस के नापाक मंसूबे दिखाई दे रहे हैं और 'भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशाअल्लाह, इंशाअल्लाह' कांग्रेस का मुख्य नारा है। यह राहुल गांधी की सोरोस के साथ मिलकर बनाई गई योजना है, चूँकि वे लोगों से जीत नहीं सकते, इसलिए वे देश को तोड़ने के लिए काम कर रहे हैं।

Related Articles

Designed & Maintained by Webxces

© 2025 | News WiFi