/ आपका प्रदेश / महाराष्ट्र
मिशन गड्ढा मुक्त मुंबई !
मुंबई :
कहा जाता है कि भारत में बेहतर सड़कें एक कल्पना हैं लेकिन इस सपने को हकीकत बनाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने कॉन्क्रीट सड़कें बनाने के लिए ₹ 67888 करोड़ रुपये खर्च किये फिर भी मुंबई के रहिवासियों को गड्ढे से निजात नहीं मिल रही है और करोडो रुपये खर्च के बाद एक बारिश की फुहार और अचानक सब कुछ गड्ढों में बदल जाता है, अभी हाल ही का उदाहरण है कि मुंबई की तटीय ( कोस्टल रोड ) सड़क, जो एक बारिश के बाद लीक होने लगी थी।
कई राजनैतिक कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों का कहना है कि सरकार सड़क बना रही है अच्छी बात है लेकिन गड्ढे तो बस एक लक्षण हैं और असली समस्या तो भ्रष्टाचार है जो सड़क बनाने के नाम पर करोड़ों में होता है। इस मुख्य पहलू पर जब तक सरकार ध्यान नहीं देगी तब तक जनता का पैसा गड्ढे के माध्यम से ठेकेदारों के जेब में ही जायेगा।
अब महाराष्ट्र के उप -मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अगले 18 महीनों में मुंबई की जनता को मुंबई में "गड्ढा मुक्त सड़कें " और बेहतर स्वच्छताभरी सुविधाएं देने का घोषणा किया है।
Related Articles