/ आपका प्रदेश / दक्षिण भारत
स्टेडियम में बैठेंगे 80,000 दर्शक !
कर्नाटक :
कर्नाटक सरकार ने खेल को बढ़ावा देने के लिए बेंगलुरु के बोम्मासंद्रा में 80,000 दर्शकों की क्षमता वाला भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाने की मंज़ूरी दे दी है जिसका खर्चा ₹१६५० करोड़ बताया जा रहा है।
इतना विशाल स्टेडियम क्रिकेट की दुनिया में कर्नाटक के युवा भविष्य के लिए एक गेम चेंजर साबित हो सकता है एवं बोम्मासंद्रा में 80,000 दर्शकों की क्षमता वाला स्टेडियम न केवल खेल के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देगा,बल्कि बेंगलुरु को वैश्विक क्रिकेट मानचित्र पर एक अलग पहचान दिलाएगा।
Related Articles