/ आपका प्रदेश / महाराष्ट्र
स्वतंत्रता दिवस पर खुलेगा मुंबई कोस्टल रोड !
मुंबई :
मुंबई कोस्टल रोड एक 8-लेन, 29.2 किलोमीटर लंबा एक अलग एक्सप्रेसवे है जो मुंबई के पश्चिमी तट पर दक्षिण में मरीन लाइन्स को उत्तर में कांदिवली से जोड़ता है। ऐसा बताया जा रहा है कि मुंबई के 7.5 किलोमीटर लंबे कोस्टल रोड जो प्रियदर्शिनी पार्क → हाजी अली / बड़ौदा पैलेस → वर्ली का लगभग 5.25 किलोमीटर हिस्से का उद्घाटन स्वतंत्रता दिवस पर होने की संभावना है जिससे लाखो मुम्बईकरो को ट्रैफिक की समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी और साथ ही साथ समय और ईंधन की भी बचत होगी एवं मुंबई कोस्टल रोड खुलने से जनता को सुविधा तो मिलेगी ही और इसका सूंदर डिजाइन के साथ एक अप्रतिम आकर्षक निर्माण मुंबई की खूबसूरती में चार चाँद लगा देती है जिसके स्वागत के लिए अब जनता तैयार है।
Related Articles