Today Wednesday, 08 October 2025

/ आपका प्रदेश / उत्तर भारत

चार आतंकवादी गिरफ्तार


उत्तर प्रदेश:
उत्तर प्रदेश  ATS को बहुत बड़ी सफलता मिली है और इस ऑपरेशन में  ATS ने चार कट्टरपंथी आतंकवादियों को गिरफ़्तार किया है जिसमे अकमल रज़ा, सफ़ील सलमानी, मोहम्मद तौसीफ़ और कासिम अली का नाम शामिल है। 

उपर्युक्त आतंकवादी हिंदू संतों पर हमला करने, आतंक फैलाने, सरकार गिराने और शरिया लागू करने की साजिश रच रहे थे। एजेंसियों को पाकिस्तानी संबंध और भारतीय शहरों में मुजाहिदीन नेटवर्क बनाने के लिए धन जुटाने की साजिश का भी पता चला है।

एटीएस ने जांच के दौरान चारों संदिग्ध आतंकवादियों से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं एवं आगे की जांच जारी है। ।

Related Articles

Designed & Maintained by Webxces

© 2025 | News WiFi