/ आपका प्रदेश / नॉर्थ ईस्ट
मणिपुर की भव्य "श्रीकृष्ण जन्माष्टमी"
मणिपुर:
पूरा देश "श्रीकृष्ण जन्माष्टमी" का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया इसके लिए मंदिरों में भव्य रूप से तैयारियां की गई हैं। इसी क्रम में पूरे देश के कृष्ण मंदिरों में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा था। सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान मदन मोहन के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंच रहे थे और चाहे मथुरा हो या वृन्दावन सभी जगह भक्तों ने पूजा अर्चना किया और साथ ही आकर्षक झांकियां निकाल कर जन्माष्टमी का त्योहार मनाया।
वैसे पूरी दुनिया में मणिपुर को गलत कारणों से बदनाम किया गया था लेकिन मणिपुर भी अपनी परंपरा के अनुसार कृष्ण भक्ति में सराबोर होकर अद्भुत तरीके से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया और इस पर्व के दौरान मणिपुर में कृष्ण भक्तों ने भव्य और मनमोहक झांकियां भी निकाली और उसका मंचन भी किया जिससे भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का त्योहार हर्षोल्लास के वातावरण में बदल गया और उसकी छटा देखने लायक ही थी।
Related Articles