/ स्पोर्ट्स / अन्य
भारत का पहला पदक पक्का
नूपुर ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का पहला पदक पक्का कर लिया है ,
महिलाओं के 80+ किग्रा क्वार्टर फाइनल में उज्बेकिस्तान की आलटिनॉय स्टीबिया पर 4-1 से शानदार जीत के साथ,
नूपुर सेमीफाइनल में पहुंची और विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2025 में भारत का पहला पदक पक्का कर लिया है,
जिससे भारत के साथ साथ नुपूर का नाम भी जगमगा उठा है।
Related Articles