महिला हॉकी एशिया कप 2025 में भारतीय हॉकी टीम को आखिरकार चीन से शिकस्त का सामना करना पड़ा और इससे भारतीय हॉकी टीम को अगले साल होने वाले महिला हॉकी वर्ल्ड कप में सीधी एंट्री का मौका अब नहीं मिलेगा एवं साथ ही चीन ने फाइनल मुकाबले में भारत को 4-1 से मात दे दिया और इसके साथ चीन महिला हॉकी वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई कर गई है।
भारत की तरफ से नवनीत कौर ही एक मात्र गोल कर पाई जिससे साबित होता है कि मैच के दौरान चीन ने आखिरी समय तक भारत पर पूरी तरह दबाव बनाए रहा और अंत में महिला हॉकी एशिया कप 2025 में भारत को चीन के सामने निराशा हाथ लगी है।
मैच के दौरान हाफ टाइम तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थी लेकिन चीन की ओयू जिक्सिया ने 20वें मिनट में गोल कर चीन को बराबरी पर ला दिया। तीसरे क्वार्टर में चीन अटैक किया। 40वें मिनट में ली हांग ने गोल दागकर चीन की बढ़त 2-1 कर दिया एवं भारत को पीसी भी मिली लेकिन वापसी नहीं कर पाई तथा इस जीत के साथ चीन महिला हॉकी टीम वर्ल्ड कप के लिए सीधे-सीधे क्वालीफाई कर गई है।