खेल की दुनिया में भारत का परचम पूरी दुनिया में लहरा रहा है क्योंकि भारत के खिलाडी अब केवल क्रिकेट में ही अव्वल नहीं आ रहे है बल्कि वे हर खेल में अपना दमखम दिखा कर कई पदक ला रहे है जिसमे हल ही में स्पीड स्केटिंग विश्व चैंपियनशिप 2025 में सीनियर पुरुष 1000 मीटर स्पीड स्केटिंग में अपना शानदार प्रदर्शन के कारण स्वर्ण पदक जीतने वाले आनंदकुमार वेलकुमार पर पूरे भारत को गर्व है। उनके धैर्य, गति और जोश ने उन्हें स्केटिंग में भारत का पहला विश्व चैंपियन बनाया है। आगे चलकर उनकी उपलब्धि देश की अनगिनत युवाओं को प्रेरित करेगी एवं उन्हें पूरा देश बधाई और भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएँ दे रहा है।
एवं वेलकुमार के ऐतिहासिक स्वर्ण पदक (वरिष्ठ वर्ग में) के साथ, स्पीड स्केटिंग में हमारे एक और युवा होनहार कृष शर्मा ने भी जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है जो फिर से भारत के लिए एक ऐतिहासिक पहली उपलब्धि है