बिहार के राजगीर में स्थित राज्य खेल अकादमी-सह-बिहार खेल विश्वविद्यालय के परिसर में पहली बार आयोजित हीरो एशिया कप 2025 में कोरिया के विरुद्ध भारतीय हॉकी टीम ने 4-1 से एशिया कप में विलक्षण जीत दर्ज कर पूरे देश को गौरवान्वित किया और भारत ने विश्व कप हॉकी 2026 के लिए भी क्वालीफाई किया है।
यह आयोजन 29 अगस्त से 7 सितंबर तक हुआ। इस पुरुष हॉकी टूर्नामेंट में भारत के साथ-साथ चीन, जापान, चीनी ताइपे, मलेशिया, कोरिया ओमान एवं बांग्लादेश की शीर्ष टीमों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी देशों के खिलाडी भारत की तरफ से सुरक्षा से लेकर सभी सुख सुविधा देने पर काफी प्रभावित हुए।
बिहार सरकार ने खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने का पूरा प्रयास किया ताकि किसी भी खिलाड़ी को कोई असुविधा न हो और वे पूरी लगन के साथ एशिया कप में हिस्सा ले सकें। आशा है कि सभी टीमें यहां से बिहार और देश की अविस्मरणीय यादें लेकर जाएंगी।
साथ ही हॉकी इंडिया एवं खेल विभाग तथा बिहार स्टेट स्पोर्ट्स अथॉरिटी के द्वारा सफल आयोजन से सभी देशवासी खुश हैं। बिहार की जनता ने हर टीम का उत्साह बढ़ाया और अपनी अतुलनीय मेहमाननवाज़ी से सभी का दिल जीत लिया। निश्चित तौर पर इस प्रकार के आयोजन से बिहार में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन भी मिलेगा।