विश्व तीरंदाजी पैरा की शान बन चुकी शीतल देवी और सरिता ने विश्व तीरंदाजी पैरा चैंपियनशिप 2025, ग्वांगजू में कंपाउंड महिला टीम में रजत पदक जीता है जिसने यह पदक जीतकर सभी दिव्यांग खिलाड़ियों को नए जोश और जुनून के साथ एक नई राह दिखाई है। उनके द्वारा इस पदक को जीतने से तीरंदाजी के खेल में भी पैरा खिलाडी अब अपने भविष्य की खोज करेंगे।