Today Wednesday, 08 October 2025

/ आपका प्रदेश / महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में ई-बॉन्ड से होगा व्यापार


महाराष्ट्र:
महाराष्ट्र सरकार ने आयात और निर्यात व्यवसायों के लिए पारंपरिक स्टाम्प पेपर बॉन्ड की जगह ई-बॉन्ड प्रणाली शुरू किया है, राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का कहना है कि इस कदम से व्यापार प्रक्रियाएँ सरल होगी जिससे लेन-देन में तेजी आएगी और वाणिज्यिक कार्यों में पारदर्शिता बढ़ेगी।

महाराष्ट्र डिजिटल बॉन्ड अपनाने वाला भारत का 16वाँ राज्य बन गया है, जो व्यापार प्रशासन के आधुनिकीकरण की दिशा में डिजिटिकरण करने में एक बड़ा कदम है और अब महाराष्ट्र के नागरिक अब इस इलेक्ट्रॉनिक बांड को ऑनलाइन फीस भरकर स्टाम्प सर्टिफिकेट  ले सकते हैं और आगे से उन्हें किसी लइसेंस वेंडर के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 
 
राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने आगे कहा की नागरिको को पहले फ्रैंकिंग के साथ स्टाम्प पेपर लेने के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा निर्धारित सिमित वेंडरों के पास जाना पड़ता था जिसमे आम लोगो का काफी समय व्यतीत होता था जो अब घर बैठे हो जाएगी। 
 

Related Articles

Designed & Maintained by Webxces

© 2025 | News WiFi