चीन के बीजिंग में World Humanoid Robot Games (विश्व मानव रोबोट गेम्स) में जापान समेत 16 देशों के 500 से अधिक मानव रोबोट ने भाग लिया एवं चार दिन तक चला यह आयोजन संपन्न हो गया और इसमें मानव रोबोट ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लिया जिसमें फुटबॉल, नृत्य और किक बॉक्सिंग समेत 26 प्रकार के खेल स्पर्धा शामिल थीं।