शक्ति, निपुणता और दृढ़ता के दम पर बहुत ही प्रतिभाशाली रोडाली बरुआ ने वियतनाम के दा नांग ओपन ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में महिलाओं की +73kg वर्ग में कांस्य जीतकर भारत देश का नाम रोशन किया है और इस खेल में भारत को एक दशक बाद पदक मिला। इस ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में कूल १० प्रतिभागी थे जिसमे सेमी-फाइनलिस्ट को कांस्य पदक मिलता है।
2014 में ललिता भंडारी ने उज्बेकिस्तान के ताशकंद में आयोजित एशियाई ताइक्वांडो चैंपियनशिप में महिलाओं की 53 किलोग्राम स्पर्धा में कांस्य पदक भारत को दिलाया था।